- Girls School Indora
- Oct 13, 2025
Updated: Nov 24, 2025
In this one-day event, 153 girl players from 20 schools participated in four games — Volleyball, Kho-Kho, Kabaddi, and Badminton. Held on 29 September 2025





Updated: Nov 24, 2025
In this one-day event, 153 girl players from 20 schools participated in four games — Volleyball, Kho-Kho, Kabaddi, and Badminton. Held on 29 September 2025





Updated: Oct 13, 2025
https://medicinal-plants-predictor.netlify.app/ Link of App to identify herbal plants.














































Updated: Sep 4, 2025
प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने पीएम श्री गंगथ स्कूल में टेक्नोलॉजी और वैश्विक शिक्षा पर विद्यार्थियों को किया प्रेरित ।
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ में आज एक प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैश्विक क्षमताओं का विकास करना और शिक्षा में तकनीक के सही उपयोग को बढ़ावा देना था।
पी एम श्री गंगथ स्कूल प्रधानाचार्या विनय महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में नवमी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह सत्र विद्यार्थियों को गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाने, वैश्विक शिक्षा की समझ विकसित करने और अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों के एक्सपोजर से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
जिसमें रिसोर्स पर्सन प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने अपने फुलब्राइट टीचिंग एक्सीलेंस एंड अचीवमेंट प्रोग्राम के दौरान अमेरिका के स्कूल क्लास रूम की शैक्षणिक गतिविधियों और सिंगापुर एक्सपोजर विज़िट से विद्यार्थियों से जुड़े अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे तकनीक का रचनात्मक उपयोग विद्यार्थियों के कौशल विकास में सहायक हो सकता है। उन्होंने अमेरिका और सिंगापुर के विद्यार्थियों की कक्षा सहभागिता, डिजिटल टूल्स के प्रयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की प्रभावी झलक विद्यार्थियों को दिखाई।
सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रेरणा स्वरूप उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, रजिस्टर, पेन और चॉकलेट्स भेंट स्वरूप प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता संजय शर्मा, आनंद कुमार, अश्वनी कुमार, प्रदीप कुमार और सुनील गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और वैश्विक सोच विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई



